dhani loan cancel kaise kare|how to deactivate dhani account Latest Working Trick 2022

आजकल अधिकांश ऐप्स हे जिसमे पहले तो काफी वादे किये जाते हे। की आप हमारा ये कार्ड ले और कोई भी सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लगेगी लेकिन जैसे ही हम उस कार्ड को यूज करते हैं और कार्ड को यूज करने के बाद ही पता लगता यह जैसा हमने सोचा था वैसा तो कुछ भी नहीं हे। और कंपनियों सब्सक्रिप्शन चार्जेस के बहाने हमसे ढेर सारे चार्ज लगा देती है। उसी में से हम आज एक बात करेंगे जिसका नाम dhani one freedom card – dhani loan cancel kaise kare|how to deactivate dhani account
To read this post in English..
dhani one freedom card क्रेडिट कार्ड है या डेबिट कार्ड?
dhani one freedom card एक डेबिट कार्ड होता है लेकिन इसमें जो फीचर्स दिए हैं वह एक क्रेडिट कार्ड के बिल्कुल बराबर है अभी से ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी तरह से यूज कर सकते हैं।
dhani one freedom क्या है और कैसे काम करता है?
यह कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है. यह अन्य क्रेडिट कार्डों के विपरीत महीने का चार्ज ले रहा है और यह मंथली चार्ज है।बाकी क्रेडिट कार्ड में आपने देखा होगा कि साल का चार्ज लगता है।
और dhani one freedom card में मंथली चार्जेस है यही इसकी सबसे बड़ी कमी है। और इसमें एक और खामी है। अब अपनी क्रेडिट लिमिट को पूरा यूज़ नहीं कर सकते धरण के लिए हम आप को समझाते हैं मान लो dhani one freedom card की क्रेडिट लिमिट 100000 महीने की है।
तब आपको लगेगा कि मैं यह एक लाख एक टाइम पर यूज कर सकता हूं लेकिन ऐसा नहीं है धनी एप आपको आपके लिमिट का 10 परसेंट यूज की लिमिट देता है।
मान लें कि आपकी क्रेडिट सीमा 1 लाख है लेकिन एक ही समय में आपको केवल 10k मिलेगा।
उदाहरण के लिए समझाते हैं राम फ्लाइट टिकट बुक करना चाहता था जिसका फ्लाइट टिकट का चार्ज 10500 था। और जैसे धनी एप के अनुसार वह हर ट्रांजैक्शन पर 2% कैशबैक देता है।
वैसे ही राम ने सोचा और दो परसेंट कैशबैक के लाभ उठाने के लिए राम ने इसके लिए ट्राई करें लेकिन एक लाख से उसको सिर्फ 10% भी लिमिट मिली है।
यानी ₹10000 तो वह इस्तेमाल नहीं कर पाएगा राम ने 2 महीने तक इसका इस्तेमाल करने के बाद इस कार्ड को बंद कर दिया। क्योंकि, इसका हर महीने का सदस्यता शुल्क 1064 प्रति माह थी चाहे राम इस्तेमाल करें या ना करें 1064 हर महीने चार्ज तो लगना ही।
दोस्तों अगर आपने भी dhani one freedom card को एक्टिवेट करा लिया और चार 6 महीने से इसे आप यूज कर रहे हैं तब आपको इसके बारे में पूरा पता लग गया होगा कि इसमें हर महीने आपको कुछ चार्ज देने होंगे दोस्तों अगर आप की लिमिट 25000 महीने की है तो dhani one freedom card के अंदर आदमी को ₹600 महीने की सब्सक्रिप्शन फीस देनी पड़ेगी और यह हर महीने लगेगी।
तो यह जान लेते हैं कि पूरा प्रोसेस क्या है dhani one freedom card एप को बंद कराने।
दोस्तों यह आपको ध्यान रखना है कि आप कार्ड बंद करा देते हैं फिर भी आपका मंथली सब्सक्रिप्शन Charges जरूर लगेगा इसका आपको ध्यान रखना है इसको आप को पूरी तरीके से बंद कराने का प्रोसेस।
इस पोस्ट में बताया गया है भले ही आप का 3 से 4 महीने का सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ावा भी होगा तो वह भी आपको देने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन उसके लिए आपको कुछ प्रोसेस करना पड़ेगा वह क्या करना पड़ेगा चलिए जानते हैं।
दोस्तों अगर आपने कोई भी इसके अंदर पेंडिंग अमाउंट आपका ड्यू है। तो उसे सबसे पहले क्लियर करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपके लिए गए लोन पर आपको पेमेंट करना अनिवार्य ही रहेगा तो सबसे पहले अपने जो भी पुराने आपके पेंडिंग है उसे आप क्लियर करें उसके बाद ही यह ऑप्शन एक्टिवेट होयेगा।
क्योंकि धनिया वाले सिर्फ हमारे लोन लिए गए अमाउंट पर हमको भाग्य कर सकते हैं हमें उनकी इस्तेमाल की गई सर्विस के लिए बाध्य नहीं कर सकते।
धनी वन फ्रीडम कार्ड / सब्सक्रिप्शन कैंसिल कैसे करें
dhani account deactivate kaise kare
- पहले आप वन फ्रीडम कार्ड ऐप को ओपन करें.
- वन फ्रीडम कार्ड पर क्लिक करें.
- सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- कैंसिल प्लान पर क्लिक करें
- कैंसिल नाउ पर क्लिक करे.
dhani account deactivate प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको अपने कार्ड को ब्लॉक भी करना पड़ेगा दानी कार्ड को ब्लॉक कैसे करें आइए जानते हैं
Dhani debit Card ko band kaise kare
how to dhani account blocked & dhani one freedom card
- पहले आप धनी एप को ओपन करें.
- वन फ्रीडम कार्ड पर क्लिक करें.
- माय कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें
- लॉस्ट कार्ड पर क्लिक करें
- ओके करें
Great Link….
Dhani personal loan Best Guide 2022 | Dhani personal loan
1 best way to find how to deactivate dhani account
2 Best ways on How to Delete Dhani Account | How to Deactivate Dhani Account
how to deactivate dhani account 2022 | how to deactivate dhani account permanently
दोस्तों यह पूरा प्रोसेस होने के बाद जहां तक पता है आपका जो भी सब्सक्रिप्शन फीस पेंडिंग होगा वह भी इसके अंदर हट जाएगा लेकिन बस आपको ही चीज का ध्यान रखना कि आपका कोई भी पेंडिंग अमाउंट नहीं होना चाहिए यह पूरा होने के बाद ही यह पूरा प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
dhani one freedom card – मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज कट रहा है, क्या करें?
बैंक में जाकर Ecs को बंद करना पड़ेगा – अगर आपने धनी एप में अनजाने में या जाने में ऑटोमेटिक परमिशन दे रही है पैसे काटने की तो आप बैंक जाकर इसे बंद करा सकते हैं अगर आपके पैसे बैंक से आटोमेटिक कट रहे हैं तो आप बैंक जाकर Ecs को बंद करवा सकते हैं यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें आप धनी एप्प को पूरा एक्सेस दे देते हो और वो पैसे काटने में लग जाता है.
आप बैंक जाकर Automatic पैसे कटने की समस्या को बता सकते हैं और अगर ऐसा कोई एक्सेस आपने अनजाने में धनी को दे दिया है तो उसे बंद करवा सकते हैं.
धनी कस्टमर केयर मैं बात कैसे करें नंबर क्या है?
dhani customer care number 01246165722 कस्टमर केयर से बात करने का सबसे पहले आप यह बात ध्यान रखें धनी एप कस्टमर केयर सुबह 8:00 AM से रात के 8:00 PM संडे टू मंडे तक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव अवेलेबल रहते हैं.
और कॉल लग भी जाए तो कस्टमर केयर से कॉल लगने तक तरीका काफी पेचीदा है इसे आसान करने के लिए सबसे पहले आपको इस नंबर पर कॉल करना है और अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है जैसे इंग्लिश के लिए एक दबाएं हिंदी के लिए 2 दबाएं जिसे हमने हिंदी के लिए 2 दबाते हैं उसके बाद आपको सारे ऑप्शन इसको गौर से सुनना है उसी के बाद कस्टमर केयर नंबर से ऑटो रिकॉर्डेड वॉइस आपको इंस्ट्रक्शन देगी जिसमें आपको बोलेगी कि आप दानी क्रेडिट लेने के लिए 2 दबाएं उसके बाद थोड़े आपको ध्यान से सुनना फिर आपको उसने देखा कि कस्टमर केयर से बात करने के लिए 9 दबाएं
धनी कस्टमर केयर नंबर क्या है?
01246165722 कस्टमर केयर नंबर है
dhani one freedom card monthly charges?
यह आप की लिमिट के ऊपर डिपेंड करता है मान लो आप की लिमिट 25,000 की है टोटल तो आप का मंथली चार्ज है ₹500 रहेगा
Tags: dhani loan cancel kaise karedhani one freedom cardhow to deactivate dhani accounthow to delete dhani account
Akshay
हेलो दोस्तों, मैं Akshay Tiwari, Loan-apply.com (हिन्दीमे) का Author हूँ. और मुझे डिजिटल मार्केटिंग में काफी इंटरेस्ट है. इस ब्लॉग में आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी हिंदी में जिसमें आप जान सकेंगे कि हम ऑनलाइन माध्यम के द्वारा लोन अप्लाई कैसे कर सकते हैं आशा है कि आप को इस ब्लॉग को पढ़ने में बहुत अच्छा लगेगा और आप हमारा सहयोग करेंगे कोई भी सुझाव देने के लिए आप हमें कमेंट के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. हमसे संपर्क करने के लिए हमें ईमेल करें [email protected]