how to apply icici credit card | आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड क्या है? और यह कैसे काम करता है?
सबसे पहले यह जान लेते हैं। की आईसीआईसीआई बैंक कौन है? आईसीआईसीआई बैंक एक भारतीय बैंक है।
और भारत में सबसे बड़ा बैंक है। क्या आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है? नहीं आईसीआईसीआई बैंक एक प्राइवेट बैंक है। यह 1969 में स्थापित किया गया था।
जिसका मुख्यालय वड़ोदरा, गुजरात में है। आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ संदीप बख्शी हे। और यह ऋण, बीमा, म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड और निवेश बैंकिंग सहित वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी किया गया एक क्रेडिट कार्ड है। कार्डधारक बिना नकद या बहुत सारा पैसा लिए बिना खरीदारी कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की सबसे आकर्षक विशेषताओं में से एक यह है कि इसमें न्यूनतम भुगतान या ब्याज मुक्त ईएमआई अवधि के लिए कार्यकाल की आवश्यकताओं के हिसाब से इस्तेमाल करा जा सकता है.
इसका मतलब यह है कि ग्राहक अपने सीसी खाते पर की गई खरीदारी के लिए बिल किए जाने के तुरंत बाद अपनी शेष राशि का भुगतान कर सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
वैसे आज के के टाइम क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता हर किसी को है लेकिन बैंक भी व्यक्ति का लेनदेन देखकर ही क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराता है। इसके लिए कम से कम आपकी आय ढाई लाख या इससे अधिक होनी चाहिए।
या फिर अगर आपके बैंक में अमाउंट का लेन-देन अच्छा हे तो आपके सिबिल स्कोर बना होगा उसी हिसाब से भी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हक़दार हे।
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं?
अगर आपको आईसीआईसीआई बैंक का कार्ड मिल गया हे तो। तो आप इससे जितना यूज करेंगे और टाइमली पेमेंट करोगे तो। आप अपना क्रेडिट कार्ड अपग्रेड भी करा सकते हैं। या फिर बैंक आपको स्वयं आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑप्शन देगा।
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे?
ऐसे कई सारे वेप्पोर्टल हैं, और ढेर सारी ऐसी एप्स है जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा, एव अन्य जिसमें काफी सारा कैशबैक मिलता है जिसमें आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को यूज करके काफी फायदा उठा सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लो आपने अमेजॉन मैं कोई मोबाइल देखा उसकी रेट आ रही है ₹10000 लेकिन आप अगर उसने यह देख रहे हैं कि उसमें कोई ऑफर है।
जिसमें आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को यूज करके 3000 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। तो जैसे ही आप इसे पेमेंट ऑप्शन में आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड ऐड करेंगे तो आपको तुरंत कैशबैक वहां पता चल जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को आप इसमें कैशबैक के रूप में यूज कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने का सबसे आसान सरल तरीका यही है कि https://www.icicibank.com/Hindi/card/credit-cards/credit-card.html आपको इस लिंक पर क्लिक करना है जब वेब पेज ओपन हो जाए तो कैटेगरी के हिसाब से आप सिलेक्शन कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड बेहतर रहेगा.

म्यूच्यूअल फंड के बारे में जाने
इसके बाद आपको बताए गए फॉर्म को फिल करना होगा
जिसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, घर का पता, ईमेल आईडी
आप जॉब करते हैं या बिजनेस, क्या आपका आईसीआई बैंक के साथ कोई सेविंग खाता या कोई करंट खाता है यह सब ऑप्शन आपको फील करने हैं


इसके बाद आपके पास कोई पहले से कई एड कार्ड मौजूद है तो उसके लिए आपको यस ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और आपके पास कोई भी क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं है तो नो को सेलेक्ट करना होगा सभी जानकारी फील करने के बाद आपको गेट ऑफर पर क्लिक करना होगा


फोन को फ्री करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको फॉर्म में फील करना है जिसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से आपको एक वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा.
जिसमें आपके द्वारा भरी गई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपको अप्रूवल मिल जाएगा. यहां तक पूरा प्रोसेस ऑनलाइन तक था .
अब ऑफलाइन प्रोसेस के लिए आईसीआईसीआई बैंक का एक कर्मचारी आप के निवास स्थान पर आप के दस्तावेज लेने आएंगे जब यह पूरी प्रक्रिया हो जाएगी तब आपको आपका क्रेडिट कार्ड आपके बताए गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको https://loan.icicibank.com/asset-portal/my-applications-login इस लिंक पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको दी गई इमेज के द्वारा कुछ डिटेल फील करनी होगी जिसमें आपका मोबाइल नंबर आपका डेट ऑफ बर्थ और आपका एक एप्लीकेशन नंबर एप्लीकेशन नंबर चेक करने के लिए आपको अपना ईमेल जरूर चेक करना होगा क्योंकि जैसे आपको आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिला होगा तो आपको एक रेफरेंस नंबर या एप्लीकेशन नंबर मिल जाता है। जो कि आपको यहां फील करना है।

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिट?
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट सभी क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग होती है. जिसको बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता के लेन देन को देखकर बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है अगर उपभोक्ता समय के अनुसार अपना बिल का भुगतान करता है तो यह लिमिट बढ़ भी जाती है.
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते हैं?
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
- लाइफस्टाइल
- ट्रैवल
- स्पोर्ट्स
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड लाइफ़स्टाइल कार्ड कौन से हैं?
✓ प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड:
आपकी साल की इनकम 2.5 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ कोरल क्रेडिट कार्ड:
आपकी साल की इनकम 5 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ रूबी एक्स
आपकी साल की इनकम 10 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ सैफिरो क्रेडिट कार्ड:
आपकी साल की इनकम 15 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के ट्रैवल कार्ड कौन से हैं?
✓ मेकमायट्रिप आईसीआईसीआई बैंक प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड>
आपकी साल की इनकम 2.5 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ मेकमायट्रिप आईसीआईसीआई बैंक सिगनेचर क्रेडिट कार्ड>
आपकी साल की इनकम 5 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ जेट रुबीक्स क्रेडिट कार्ड>
आपकी साल की इनकम 10 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ जेट सैफिरो क्रेडिट कार्ड>
आपकी साल की इनकम 15 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड स्पोर्ट्स कार्ड कौन से हैं?
✓ मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:
आपकी साल की इनकम 2.5 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ मैनचेस्टर यूनाइटेड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
आपकी साल की इनकम 5 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ फेरारी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
आपकी साल की इनकम 10 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
✓ फेरारी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड>
आपकी साल की इनकम 15 लाख से ऊपर है तो आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हो.
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड साल की कुल इनकम ढाई (2.5) लाख यह कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
✓ Platinum Chip Credit Card

यह कार्ड आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लाइफ स्टाइल केटेगरी में आता है जिसके अंदर आपको नेट एनुअल इनकम आपकी ढाई लाख या उससे ज्यादा होनी चाहिए यह एक तरह का प्लेटिनम चिप के रेट कार्ड होता है जिसके अंदर कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं लगती कोई भी साल का किराया नहीं लगता इसके अंदर आप पर बैक पॉइंट से काफी पॉइंट्स बना सकते हैं और उसे कैशबैक कर सकते हैं यह पेबैक प्वाइंट्स फ्यूल बढ़ाने पर नहीं लागू होगा अगर आप एचपीसीएल पैट्रोल पंप फ्यूल भर आते हैं तो आप एक परसेंट फ्यूल सरचार्ज वेइवर हो जाएगा.
✓ MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card

यह कार्ड आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के ट्रैवल केटेगरी में आता है जिसके अंदर आपको नेट एनुअल इनकम आपकी 5 लाख या इसकी जॉइनिंग फीस ₹500 +जीएसटी आइसीआइसीआइ मेकमायट्रिप प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹500 का कैश प्लस लेमन ट्री होटल वाउचर का जॉइनिंग बोनस आपको इसमें मिल जाता है और 20000 के अतिरिक्त आपको इसमें बेनिफिट भी अलग से मिलते हैं इसी के साथ आपको कंपलीमेंट्री डॉमेस्टिक एयरपोर्ट एंड डोमेस्टिक पर रेलवे लॉज एक्सेस बिल्कुल मिलता है फ्री
✓ Manchester United Platinum credit card

यह कार्ड आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के स्पोर्ट्स केटेगरी में आता है इसकी जॉइनिंग फीस 499 प्लस जीएसटी. यह कार्ड खासकर स्पोर्ट्स के लोगों को देखकर बनाया गया है मैनचेस्टर जोकि फुटबॉल से रिलेटेड खेल है उसी के अंदर आपको एक मैनचेस्टर यूनाइटेड ब्रांडेड फुटबॉल में आपको इसी के साथ एक एक्टिवेशन फ्री मिलता है आपको इसी के साथ बाय वन गेट वन फ्री मूवी टिकट का भी लाभ मिलता है और 1 कंपलीमेंट्री डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लॉज 6 महीने के हिसाब से एक बार मिलता है
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड साल की कुल इनकम पांच (5) लाख यह कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
✓ ICICI Bank Coral Credit

- जॉइनिंग फीस ₹500 प्लस जीएसटी
- आपको इस कांड के अंदर 10000 तक एडिशनल रीवार्ड प्वाइंट्स जीतने की क्षमता मिलती है
- और इसके साथ भी बाय वन गेट वन मूवी टिकट फ्री मिलता है ओन्ली ऐड बुकमायशो और कंप्लीमेंट्री रेलवे लॉज
✓ MakeMyTrip ICICI Bank Signature Credit Card

- जॉइनिंग फीस- ₹2500 + GST
- रु1500 होटल लेमन ट्री का कैश प्लस वाउचर जॉइनिंग के साथ
- इसी के साथ रुपए ₹70000 बेनिफिट्स
- एमएमटीडबलब्लैक & एमएमटीब्लैक एनरोलमेंट जॉइनिंग के साथ
✓ Ferrari Platinum Credit Card

- फेरारी ऑनलाइन स्टोर में फेरारी मर्चेंट डाई डिस्काउंट मिलेगा
- हर 6 महीने के अंदर कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट का लॉज विजिट मिलेगा
- 15% तक डिस्काउंट मिलेगा आईसीआईसीआई बैंक के साथ पार्टिसिपेट रेस्टोरेंट के साथ
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड साल की कुल इनकम दस (10) लाख यह कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
✓ Rubyx Credit Card

- विशेष विशेषाधिकार – मनोरंजन, भोजन, स्वास्थ्य और गोल्फ
- कंप्लीमेंट्री के साथ हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग
- 1 टिकट खरीदें, साथ में एक मुफ्त पाएं BookMyShow पर
- 5000 रुपये की खरीदारी और ट्रैवल पर वेलकम वाउचर
✓ Jet Rubyx Credit Card

- ज्वाइनिंग फीस – 2,500 रुपये + जीएसटी
- वेलकम ऑफर: 5,000 जेपीमाइल्स + कॉम्प्लिमेंट्री जेट एयरवेज टिकट कोड
- www.jetairways.com पर 8 जेपीमाइल्स कमाए/रु 100 खर्च करने पर
- रिन्यूअल: 2,500 जेपीमाइल्स + कॉम्प्लिमेंट्री जेट एयरवेज टिकट कोड
✓ Ferrari Signature Credit Card

- वेलकम ऑफर मानार्थ स्कुडेरिया फेरारी देखने के लिए
- फेरारी ऑनलाइन स्टोर पर फेरारी मर्चेंडाइज पर डिस्काउंट मिलेगा
- हर साल 2 कंपलीमेंट्री एयरपोर्ट लॉज
- 1 टिकट खरीदें, साथ में एक मुफ्त पाएं BookMyShow पर
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड साल की कुल इनकम पंद्रह (15) लाख यह कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
✓ Sapphiro Credit Card

- विशेष विशेषाधिकार – मनोरंजन, भोजन, स्वास्थ्य और गोल्फ
- कंपलीमेंट्री मेंबरशिप ड्रीमफोल्क्स ड्रैगनपास कार्यक्रम के सदस्यता के लिए
- 1 टिकट खरीदें, साथ में एक मुफ्त पाएं BookMyShow पर
- 10000 रुपये की खरीदारी और ट्रैवल पर वेलकम वाउचर
✓ Jet Sapphiro Credit Card

- ज्वाइनिंग फीस – 5,000 रुपये + जीएसटी
- वेलकम ऑफर: 10,000 जेपीमाइल्स + कॉम्प्लिमेंट्री जेट एयरवेज टिकट कोड
- www.jetairways.com पर 10 जेपीमाइल्स कमाए/रु 100 खर्च करने पर
- रिनुअल पर: 5,000 जेपीमाइल्स + कॉम्प्लिमेंट्री जेट एयरवेज टिकट कोड
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कितने तरह के हैं और पूरी लिस्ट?
- आईसीआईसीआई बैंक कोरल कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक सफायरो क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक कोरल अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक कोरल मास्टर / वीजा क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक सफीरो अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक सफयरो मास्टर कार्ड क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स मास्टर कार्ड क्रेडिट कार्ड
प्रश्न: आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: अगर क्रेडिट कार्ड धारक को कोई भी परेशानी हो. तथा कुछ पूछना है तो दिए गए नंबर से उनको सहायता मिल जाएगी.
1860 120 7777, 1800 103 8181, 1860 120 6699
प्रश्न: आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: आप https://www.icicibank.com/online-services/clicktopay/index_primer.page जाके क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट ऑप्शन पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं. जिसमें आपको ऑप्शन मिलेगा यूपीआई द्वारा पेमेंट करना है ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा पेमेंट करना.
हेलो दोस्तों तो आज हमने इस पोस्ट पर जाना है कि आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बना सकते हैं और आईसीआईसीआई बैंक की टिकट कितने तरीके होते हैं या फिर आईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है इस तरह की बातें इस पोस्ट में बताई गई है आपको यह पोस्ट कैसी लगी है हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं इस पोस्ट में अगर कोई गलती नहीं हुई है तो भी हमें बताएं हम आपके आभारी रहेंगे धन्यवाद
Akshay
हेलो दोस्तों, मैं Akshay Tiwari, Loan-apply.com (हिन्दीमे) का Author हूँ. और मुझे डिजिटल मार्केटिंग में काफी इंटरेस्ट है. इस ब्लॉग में आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी हिंदी में जिसमें आप जान सकेंगे कि हम ऑनलाइन माध्यम के द्वारा लोन अप्लाई कैसे कर सकते हैं आशा है कि आप को इस ब्लॉग को पढ़ने में बहुत अच्छा लगेगा और आप हमारा सहयोग करेंगे कोई भी सुझाव देने के लिए आप हमें कमेंट के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. हमसे संपर्क करने के लिए हमें ईमेल करें info@loan-apply.com