SBI E Mudra Loan how to apply | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई-मुद्रा लोन कैसे ले

5/5 - (10 votes)
SBI E Mudra Loan how to apply-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई-मुद्रा लोन कैसे ले
SBI E Mudra Loan how to apply-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई-मुद्रा लोन कैसे ले

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)) मुद्रा लोन वो लोन हैं, जो माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) के अंतर्गत आता हे और बैंकों द्वारा माइक्रो, एव छोटे और मीडियम एंटरप्राइज (MSMEs) यानी छोटे और मध्यम व्यवसायों  को दिए जाते हैं। अगर आप कोई भी बिज़नेस शुरू करना चाहते हे और उसके लिए आप को रूपए की जरुरत पद रही हे तो आपको SBI EMudra Loan योजना काफी मदद कर सकती हे

SBI बैंक द्वारा मुद्रा लोन (Mudra Loan) कम प्रोसेसिंग फीस और भोहत ही आसान भुगतान विकल्पों के साथ योजना लेके आया हे और आकर्षक ब्याज दरों पर दिया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा छोटे और मध्यम व्यापारियों को अपने व्यापर बढ़ाने के लिए उनके पेसो की जरूरतो को पूरा करता हे तथा उन्हें स्वंरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए (PMMY) प्रधानम्नत्री मुद्रा योजना [SBI Mudra Loan] की शुरुआत 2015 में की गयी थी।

तथा इस स्कीम के माध्यम से वह व्यक्ति अथवा विद्यार्थी जो अपना स्टार्टअप या छोटा-मोटा बिज़नेस की शुरुआत करना चाहता हो वह प्रधानमंत्री Mudra योजना के तहत 10 लाख तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है। तो आईये विस्तार से इस बारे में जानते हे आवेदन कैसे करे

SBI E Mudra Loan – एसबीआई मुद्रा योजना के प्रकार

E Mudra Loan को तीन प्रकार में बाटा गया हे: 

एव इसमें सिर्फ 50,000 रुपये तक लोन लिया जा सकता है, और इसमे कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुद्रा लोन के लिए आवेदकों को अपना आवेदन जमा करते समय अपने यवसाये की व्यावसायिक योजना के बारे में बताना पड़ता हे

शिशु लोन: ये लोन सिर्फ फाईनेंस माइक्रो इकाइयों और छोटे-मोटे व्यवसाय के मालिकों को अपना यापार शुरू करने के लिए मदद करता हे।

किशोर लोन: किशोर लोन के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन (Mudra Loan) उन छोटे व्यवसायों के लिए है, जिन्होंने अपना कार्य पहले से शुरू कर रखा है, लेकिन व्यापार को बढ़ाने के लिए पैसे की आवश्यकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन देता हे। इस मुद्रा लोन के लिए फाईनेंस राशि का सिर्फ 0.50% प्रोसेसिंग फीस है।

तरुण लोन: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में तरुण मुद्रा लोन में 5 लाख रुपये से 10 लाख तक का लोन मिल जाता है। यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुद्रा लोन सिर्फ उन व्यवसायों को दिया जाता है जिन्हें अपने व्यवसाय को विकसित करने और / या स्थापित करने के लिए बड़ी धन राशि की आवश्यकता होती है। प्रोसेसिंग फ्री लोन राशि का 0.50% हैं, जो कि किशोर लोन के समान है, और अन्य दो श्रेणियों के लिए भी यही ब्याज़ दरें लागू हैं। जिसको हमने निचे टेबल के रूप में दर्शाया हे आप यह देख सकते हे

वर्गलोन राशि
शिशु₹ 50000 तक
किशोर₹ 10000 से ₹ 5 लाख
तरुण₹ 5 लाख से ₹ 10 लाख तक

SBI E Mudra Loan-एसबीआई मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करें?

SBI bank के मौजूदा सभी ग्राहक जो अपने बचत बैंक खाता (Saving Account) एव चालू खाता (Current Account) धारक हैं, वे 1,00,000 रुपये तक के सभी SBI e-Mudra लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 1:  ध्यान से आवेदन फॉर्म को भरने के लिए इंटरनेट ब्राउज़र के ड्रॉप डाउन मेनू का इस्तमाल करे

स्टेप 2:  https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra यह लिंक SBI E Mudra लोन का ऑफिसियल Link हे क्लिक करें और Proceed for e-Mudra पर क्लिक करें

स्टेप 2 : अब आपको SBI E Mudra Loan की विशेषताएं एव आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में बताया जायेगा स्क्रॉल करके ‘OK’ करे

स्टेप 3: अब आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना बैंक खाता (Saving Account) एव चालू खाता (Current Account) नंबर डाले के लिए कहा जायेगा ध्यान दे UAIDI के माध्यम से E-KYC के लिए आवेदक का आधार कार्ड प्रदान करना जरुरी हे , क्योंकि E-KYC और आपके ई-साइन को SBI E Mudra Loan प्रोसेसिंग और डिस्बर्सल के लिए OTP वैरिफिकेशन के माध्यम से पूरा करना होगा

स्टेप 4: एक बार लोन की सारी जानकारी फील करने के बाद , आवेदक को अपने मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जो की ई-मुद्रा पोर्टल आगे बढ़ाने के लिए OTP, डालना होगा

स्टेप 5: जब आपका लोन स्वीकृति हो जायेगा तो आपको एक SMS के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा इस प्रक्रिया को आपको 30 दिनों के भीतर पूरा करने की आवश्यकता रहेगी

नोट: आवेदक को केवल 2MB की अधिकतम फ़ाइल साइज के साथ अपने दस्तावेज़ को JPEG, PDF या PNG रूप में आपको अपलोड करने की अति आवश्यकता होती है।

SBI e-Mudra Loan- मुद्रा लोन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • अपने बचत खाता (Saving Account) एव चालू खाता (current account) numb
  • अपने व्यवसाय का प्रमाण (यवसाये शुरू करने की तिथि और पता)
  • UDI- आधार नंबर (आपके बैंक अकाउंट के साथ अपडेट होना चाहिए)
  • जाती का विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
  • GSTN और UDYOG आधार अपलोड करने के लिए
  • दुकान और प्रतिष्ठान और बिज़नेस रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र

ध्यान दे: किशोर या तरुण लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:

  1. पहचान पत्र: सभी मुद्रा लोन लेने वाले को निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की कॉपी आवेदन के समय देनी होगी: मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड , आधार कार्ड , पासपोर्ट या सरकारी अथॉरिटी द्वारा जारी फोटो अपने पास रखे
  2. निवास प्रमाण पत्र: इसके लिए निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज़ शामिल हो कर सकते है: जिसमे टेलीफोन या बिजली का बिल और संपत्ति टैक्स की रसीद और वोटर कार्ड आधार कार्ड या पासपोर्ट और एक सरकारी अथॉरिटी डॉक्टमेंट , स्थानीय पंचायत या नगर पालिका द्वारा जारी प्रमाण पत्र अन्य।
  3. बैंकस्टेटमेंट: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  मुद्रा लोन (मुद्रा लोन) लेने वाले को अपने मौजूदा बैंक अकाउंट के पिछले ६ महीने का बैंक स्टेटमेंट देना पड़ता हे यदि हो तो उपलब्ध कराना होता है।
  4. प्राइस कोटेशन्स: आवेदन के समय मशीनरी और अन्य वस्तुओं की लिस्ट व उनकी कीमत की जानकारी देनी पड़ती हे जो व्यवसाय के लिए खरीदी जाने के लिए राशि देने हे ।।
  5. फोटोग्राफ: आवेदकों को अपनी लेटेस्ट तस्वीर की दो कॉपी प्रदान करनी होती हैं। और आवेदक का फोटो ६ महीने या इससे अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  6. कैटेगरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुद्रा लोन लेने वाले को SC, ST, OBC या अल्पसंख्यक समूह का हिस्सा होने का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए, यदि लागू हो।
  7. बिज़नस ID और पता: इसमें लाइसेंस, रजीस्टर्ड प्रमाणपत्र और लीज या किराए के समझौतों की कॉपी, या अन्य दस्तावेज शामिल हो सकते हैं जो व्यवसाय के मालिक, पहचान और पते की जानकारी हो। उद्योग आधार मेमोरेंडम वाले व्यवसाय भी इसे प्रस्तुत कर सकते हैं।
  8. बिक्री दस्तावेज: मौजूदा व्यवसाय को करेंट फाइनेंशियल वर्ष के लिए बिक्री की जानकारी देनी होगी। डेटा अप टू डेट (यानी आवेदन जमा करने की तारीख तक) होना चाहिए।

फाइनेंशियल दस्तावेज :

A) बैलेंस शीट और टैक्स रिटर्न: आवेदक को मौजूदा व्यवसाय के पिछले दो सालों का इनकम और टैक्स रिटर्न का रिकॉर्ड देना होगा।

B) अनुमानित बैलेंस शीट: आवेदक को फाईनेंस के लिए या टर्म लोन के मामले में लोन की अवधि के लिए एक वर्ष के लिए स्टार्ट-अप या मौजूदा व्यवसाय की अनुमानित बैलेंस शीट जमा करने की आवश्यकता होती है।

कोटेशन: व्यवसाय के लिए जो भी मशीनरी आदि खरीदी जानी है उसकी लिस्ट उनकी कीमत के साथ आवेदक को जमा करनी होगी। इसके अलावा, तकनीकी प्लानिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग पर स्टेट बैंक द्वारा आवेदक के साथ चर्चा की जा सकती है, यदि आवश्यक समझा जाए।

संपत्ति और देनदारियां:

किसी कंपनी या फर्म के मामले में डायरेक्टर्स या पार्टनर सहित आवेदक की संपत्ति और उन पर मौजूदा देनदारियों की जानकारी देनी होगी।

  • मेमोरेंडम & आर्टिकल्स/ पार्टनरशिप दीड : एक कंपनी के मामले में संगठन के मेमोरेंडम और संगठन के आर्टिकल्स या पार्टनर के मामले में पार्टनरशिप दीड भी आवेदन के साथ आवश्यक हैं।
  • फोटोग्राफ: आवेदक (चाहे प्रोप्राइटर, डायरेक्टर या पार्टनर हों) को उनकी फोटो की दो प्रतियां उपलब्ध करानी होंगी। फोटो 6 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

Postpe (bharat pe) से लोन कैसे ले

SBI e-Mudra लोन के लिए योग्यता शर्तें?

11/2/2021 Update
कुछ पूछे जाने वाले सवाल

कुछ पूछे जाने वाले सवाल

मुझे एसबीआई मुद्रा लोन से 50000 का लोन कैसे मिल सकता है?

E Mudra Loan को तीन प्रकार में बाटा गया हे – तरुण लोन लेना पड़ेगा तरुण मुद्रा लोन में 5 लाख रुपये से 10 लाख तक का लोन मिल जाता है!

एसबीआई मुद्रा लोन क्या मुद्रा लोन रिजेक्टेड हो सकता हे क्या ?

एसबीआई मुद्रा लोन रिजेक्ट होना यह बैंक के ऊपर नर्भर करता हे और आपके सिबिल स्कोर पर भी सिबिल स्कोर 750 से ऊपर ही होना चाहिए!

एसबीआई मुद्रा लोन के लिए कौन एलिजिबल होगा?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। इ मुद्रा लोन के लिए व्यापार होना चाहिए निर्माण और सेवाओं में गैर-कृषि आय ट्रेडिंग व्यवसायों द्वारा ऋण लिया जा सकता है।

एसबीआई मुद्रा लोन ज्यादा से ज्यादा कितना लोन मिल सकता हे?

आपको यह जानकारी केसी लगी हमें जरूर Comment में बताइयेगा ताकि ऐसे और भी ढेर सारी जानकारी हम आपके साथ शेयर कर सके कौन एलिजिबल होगा इ मुद्रा लोन के लिए व्यापार होना चाहिए विनिर्माण और सेवाओं में गैर-कृषि आय ट्रेडिंग व्यवसायों द्वारा ऋण लिया जा सकता है। क्रेडिट की आवश्यकता ₹ 10 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

आपको यह जानकारी केसी लगी हमें जरूर Comment में बताइयेगा ताकि ऐसे और भी ढेर सारी जानकारी हम आपके साथ शेयर कर सके कौन एलिजिबल होगा इ मुद्रा लोन के लिए व्यापार होना चाहिए विनिर्माण और सेवाओं में गैर-कृषि आय ट्रेडिंग व्यवसायों द्वारा ऋण लिया जा सकता है। क्रेडिट की आवश्यकता ₹ 10 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

हेलो दोस्तों, मैं Akshay Tiwari, Loan-apply.com (हिन्दीमे) का Author हूँ. और मुझे डिजिटल मार्केटिंग में काफी इंटरेस्ट है. इस ब्लॉग में आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी हिंदी में जिसमें आप जान सकेंगे कि हम ऑनलाइन माध्यम के द्वारा लोन अप्लाई कैसे कर सकते हैं आशा है कि आप को इस ब्लॉग को पढ़ने में बहुत अच्छा लगेगा और आप हमारा सहयोग करेंगे कोई भी सुझाव देने के लिए आप हमें कमेंट के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. हमसे संपर्क करने के लिए हमें ईमेल करें info@loan-apply.com

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

ऑनलाइन लोन अप्लाई केसे करें हिंदी & English में
Logo